सचिन के पास आया खत :
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए तीन साल हो गए हैं। फिर भी उनकी फैन फालोइंग में कोई कमी नहीं आई। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला, जब एक 6 साल की बच्ची ने सचिन को लेटर लिखकर उनसे प्यार जताया। सचिन ने इस लेटर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर कराया। यह लेटर तारा नाम की लड़की का है। तारा ने लेटर में लिखा डियर सचिन अंकल, मेरा नाम तारा (सारा दीदी की तरह)। लेकिन मैं 6 साल की हूं। मैंने हाल ही में आपकी फिल्म देखी और मुझे यह बहुत अच्छी लगी। जब मैंने देखा कि आप बचपन में कितने शरारती थे तो मैं हंसी, आपका आखिरी मैच देखकर मैं रोई। सचिन अंकल मैं आपसे, सारा दीदी, अर्जुन भैया और अंजली आंटी से मिलने के लिए आना चाहती हूं। क्या मैं आ सकती हूं? इस खत को पढ़ने के बाद सचिन ने तारा का शुक्रिया अदा किया और उसे ढेर सारा प्यार भेजा।
पीएम मोदी को मिली चिठ्ठी :
बच्चों द्वारा जिन सेलेब्रिटीज को खत लिखा गया उसमें पीएम मोदी का नाम भी शामिल है। पिछले साल एक 6 साल की बच्ची ने अपने इलाज के लिए पीएमओ से गुहार लगाई थी। जिसके बाद फिर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बच्ची के ऑपरेशन का सारा खर्च उठाया गया था। जिसके बाद वैशाली ने इस मदद के लिए पीएम मोदी को एक भावुक भरा पत्र लिखकर धन्यवाद कहा। वैशाली ने अपने पक्ष में लिखा था, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपने मेरे खत का जवाब के जवाब में मेरा ऑपरेशन अच्छे अस्पताल में कराया। अब मैं ठीक हूं। मेरे चाचा, पापा, दादी, भाई भी आपको धन्यवाद करते हैं।सब मुझे आपकी बेटी कहके पहचानते हैं। मैं अब रोज स्कूल जाऊंगी।"
Interesting News inextlive from Interesting News Desk