कर्ज की वजह से परिवार ने सुसाइड किया
रांची (आईएएनएस)। हाल ही में दिल्ली के बुराड़ी में एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि आज झारखंड में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां भी एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई है। इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि कर्ज में डूबे होने की वजह से पूरे परिवार ने सुसाइड किया है। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक नरेश महेश्वरी हजारीबाग जिले के मुंगा बागिचा क्षेत्र के निवासी थे। मरने वालों में नरेश के अलावा इनके माता-पिता, इनकी पत्नी और इनके दो बच्चे भी शामिल हैं।
हत्या और आत्महत्या मानकर हो रही जांच
पुलिस का कहना है कि नरेश ने अपार्टमेंट की छत से कूदे हैं और उनके माता-पिता और पत्नी छत में पंखे से लटके मिले हैं। वहीं बच्चों के गले में भी निशान मिले हैं। पुलिस को मृत नरेश के घर से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें मौत को गले लगाने का कारण 50 लाख का कर्ज बताया गया है। पुलिस का कहना है कि हम इस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से कर रहे हैं। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल से सैंपल लिए हैं। बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई को राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत का मामला सामने आया था।
दिल्ली में एक घर में मिले 11 लोगों के शव, सुबह दुकान न खुलने पर पड़ोसियों को हुआ था शकबुराड़ी डेथ मिस्ट्री : तांत्रिक गीता ने पुलिस को बताया ललित से मुलाकात का सच और उसकी फैमिली से अपना कनेक्शन
Crime News inextlive from Crime News Desk