नई दिल्ली (पीटीआई)। बिहार के वैशाली जिले में आज सुबह दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यहां इसके नाै डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अधिकारियों की माने तो हादसे के समय 12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस पूरी गति से चल रही थी। इस भयानक हादसे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है और इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को हरसंभव मदद के आदेश दिए हैं।
राहत व बचाव कार्य जारी
हादसे के लेकर पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार का कहना है कि हादसा तड़के 3:58 बजे के करीब सहदेई बुजुर्ग में हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों समेत डॉक्टरों की एक टीम सोनपुर और बरौनी से दुर्घटनास्थल पर पहुंची। राहत और बचाव कार्यों के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। हादसे में अब तक छह लोगों के मारे जाने की खबर रही है। इसके अलावा कई लोग घायल हो गए हैं।
जारी हुए हेल्पलाइन नंबर
घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटरी से उतरे नाै डिब्बों में एक सामान्य कोच, एक एसी कोच बी 3, तीन स्लीपर कोच -S8, S9, S10 और चार अन्य कोच शामिल हैं। वहीं रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। इसमें सोनपुर 06158221645, हाजीपुर 06224272230 और बरौनी 06279232222 पर काॅल करके हादसे से शिकार लोगों के बारे में व हादसे से जुड़ी अन्य जानकारी ली जा सकती है।
1000 करोड़ की लगत से मेरठ में दौड़ेगी रैपिड रेल
National News inextlive from India News Desk