गवांडे की बुक "बीइंग मोर्टल मेडिसिन एंड ह्वाट मैटर्स इन द एंड" को नॉन-फिक्शन कैटेगरी में सेकेंड प्लेस पर रखा गया है. बताया जाता है कि थैंक्स गिविंग डे पर अमेरिकन प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने इस बुक को परचेज किया था. इसे वाशिंगटन पोस्ट ने भी 2014 की टॉप 10 बुक्स की लिस्ट में भी सलेक्ट किया गया है. हिस्टॉरियन और राइटर रामचंद्र गुहा की बुक "गांधी बिफोर इंडिया" को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. दिल्ली बॉर्न राइटर अखिल शर्मा के ऑटो बायोग्राफिकल नॉवल "फैमिली लाइफ" और विक्रम चंद्रा की बुक "गीक सबलाइम: द ब्यूटी ऑफ कोड, द कोड ऑफ ब्यूटी" को क्रीम इस लिस्ट में प्लेस मिला है.
इसके अलावा राइटर और जनर्लिस्ट आनंद गोपाल की बुक "नो गुड मैन अमंग द लिविंग: अमेरिका, द तालिबान एंड द वार थ्रो अफगान आइज" और राइटर कॉलमिस्ट आनंद गिरिधरदास की बुक "द ट्रू अमेरिकन-मर्डर एंड मर्सी इन टेक्सास" को भी लिस्ट में जगह में दी गई है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk