रोम (एएफपी)। इटली में एनकोना के करिनाल्डो शहर में स्थित एक नाइटक्लब में शनिवार की सुबह तेज गंध वाले किसी पदार्थ के फैलने से भगदड़ मच गई। दमकल विभाग ने ट्विटर के जरिये बताया कि तेज गंध वाले पदार्थ फैलने के बाद लोग एक-दूसरे पर चढ़कर भागने लगे। अफसोस की बात है कि इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मरने वालों में 18 साल से कम उम्र के पांच लोग शामिल हैं, जिसमें तीन लड़कियां और दो लड़के हैं। इसके अलावा एक वयस्क महिला की भी मौत हो गई है, जो अपनी बेटी के साथ संगीत कार्यक्रम में गई थी।
1000 लोग मौजूद थे क्लब में
घायल हुए 12 लोगों की हालत बहुत गंभीर है। गवाहों ने कहना है कि ज्यादातर लोगों की मौत भागने के क्रम में एक छोटी दीवार से गिरने के बाद हुई। बता दें कि इटली के इस लैंटर्न अजुर्रा क्लब में घटना के दौरान करीब 1000 लोग मौजूद थे और वे इटैलियन रैपर सेफेरा एब्बास्ता का परफॉरमेंस देख रहे थे। क्लब में दुर्घटना लगभग 1 बजे सुबह हुई। अस्पताल ले जाया गया एक 16 वर्षीय लड़के ने मीडिया को बताया कि हम डांस कर रहे थे और कॉन्सर्ट शुरू होने का प्रतीक्षा में थे, तभी तेज गंध वाला पदार्थ क्लब में फैलने लगा, जिसके बाद हम बाहर निकलने के लिए आपातकालीन दरवाजे की भागे लेकिन वह जाम था, इसलिए बाउंसर ने हमें वापस जाने के लिए कहा।'
इटली में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत और कई यात्री घायललीबिया से इटली भागे भारतीय का चोरी हुआ पासपोर्ट, परेशान अब कैसे लौटेगा घर
International News inextlive from World News Desk