1- हफीज ने पाक टीम के लिए 18 टेस्ट मैचों में 63 विकेट और 15 वनडे मैचों में 15 विकेट लिए। उनके दाएं हाथ में दो उंगलियां कम थीं।
ये छह क्रिकेटर्स शरीर से थे अधूरे पर क्रिकेट के लिए थे पूरे
2- पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस को रिवर्स स्विंग कराने में महारथ हासिल थी। यूनिस के बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली नहीं थी।
ये छह क्रिकेटर्स शरीर से थे अधूरे पर क्रिकेट के लिए थे पूरे
3- न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल के बाएं पैर में सिर्फ दो उंगलियां हैं।
ये छह क्रिकेटर्स शरीर से थे अधूरे पर क्रिकेट के लिए थे पूरे
4- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की दाईं आंख खराब थी। उस आंख से उन्हें कुछ भी नहीं दिखता था।
ये छह क्रिकेटर्स शरीर से थे अधूरे पर क्रिकेट के लिए थे पूरे
5- वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स के दोनों हाथों में एक-एक उंगलियां एक्स्ट्रा थी। जिन्हें उन्होंने बचपन में ही निकलवा दिया था।
ये छह क्रिकेटर्स शरीर से थे अधूरे पर क्रिकेट के लिए थे पूरे
6- भारत के भागवत चंद्रशेखर जब छोटे थे तब उनके दाएं हाथ में पोलियो हो गया था। जिसकी वजह से उनका वो हाथ ज्यादा पतला और लचीला था।
ये छह क्रिकेटर्स शरीर से थे अधूरे पर क्रिकेट के लिए थे पूरे

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk