1. बलराज साहनी :
फिल्म जगत के सबसे मशहूर कलाकार बलराज साहनी बॉलीवुड में आने से पहले टीचर थे। वह टैगोर विश्व भारती यूनिवर्सिटी में हिंदी और इंग्लिश के अध्यापक थे।
2. उत्पल दत्त :
एक्टर उत्पल दत्त भी इंग्लिश के टीचर थे। वह कोलकाता के साउथ प्वॉइंट स्कूल में पढ़ाया करते थे।
3. कादर खान :
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कादर खान प्रोफेसर थे। वह मुंबई के एम.एच.साबू सि्ददीक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीजनियरिंग पढ़ाया करते थे।
4. चंद्रचूर्ण सिंह :
माचिस के कलाकार चंद्रचूर्ण सिंह देहरादून के दून स्कूल में म्यूजिक टीचर हुआ करते थे।
5. नंदिता दास :
एक्ट्रेस नदिता दास भी टीचर रह चुकी हैं। वह रिशी वैली स्कूल में पढ़ाया करती थीं।
6. अक्षय कुमार :
मशहूर एक्टर अक्षय कुमार भी फिल्म जगत में आने से पहले मार्शल आर्ट्स टीचर हुआ करते थे।
ये हैं साउथ की टॉप हसीनाएं, इनके हॉट आयटम डांस से मच जाती है खलबलीBollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk