झारखंड में एफआईआर दर्ज, सीबीएसई पेपर लीक से कनेक्शन
नई दिल्ली/चतरा, झारखंड (प्रेट्र)। झारखंड के चतरा सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) ज्ञान रंजन ने कहा कि सीबीएसई पेपर लीक मामले में चार लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर 6 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है और हिरासत में लिए गए छात्रों से पूछताछ की जा रही है।
सीबीएसई, एसएसबी या डीएसएसएसबी हर बार लीक हुए पेपर
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की एक बैठक बुलाने के लिए कहा है। उनका कहना है कि यह एक गंभीर मामला है। इस मामले में छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है। इस बार सीबीएसई, कभी एसएसबी तो कभी डीएसएसएसबी के पेपर लीक हो चुके हैं। यह सब दोबारा न हो इसलिए ऐसे मुद्दों पर पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है। यह सब दोबारा न हो इसके लिए शिक्षा मंत्रियों की एक बैठक होनी चाहिए।
परीक्षा कैंसिल होने से ही नहीं खत्म नहीं हो गई समस्या
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला एक पार्टी या एक सरकार का नहीं पूरे देश का है। हालांकि दो परीक्षाएं रद करके दोबारा परीक्षा के आदेश दे दिए गए हैं। सिर्फ ऐसा करे देने भर से समस्या का समाधान नहीं होने वाला। परीक्षाओं के पेपर लीक संबंधी चिंता अब भी बनी हुई है। सिसोदिया ने कहा कि यह न सिर्फ 26 लाख छात्रों के भविष्य प्रभावित होगा बल्कि सीबीएसई की विश्वसनीयता भी सवालों के कठघरे में है। सीबीएसई के मूल्यांकन जिस पर माता-पिता, छात्रों और स्कूलों का भरोसा था वह इस समय दांव पर लगा हुआ है। पेपर लीक के बाद ध्यान रहे कि सीबीएसई ने 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा रद कर दोबारा कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।
National News inextlive from India News Desk