स्मार्टकार्ड बनेगा आधार
श्रम मंत्रालय अब अपने सभी इंप्लॉइज को नई योजना का लाभ पहुंचाना चाहता है. मंत्रालय ने औपचारिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिये स्मार्टकार्ड जारी करने का प्लॉन बना रहा है, इसके जरिये इंप्लॉइ के अंदर सोशल सिक्योरिटी को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं होगी. एक अधिकारी के मुताबिक, मंत्रालय सभी इंप्लॉइ के आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट नंबर, यूएएन और बीमा स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां को इकठ्ठा करेगा. इसके बाद इंप्लॉइ को लाभ पहुंचाने के लिये स्मार्टकार्ड मुहैया करायेगा. हालांकि इस स्मार्ट कार्ड की सहायता से इंप्लॉइ तरह-तरह की योजनाओं को लाभ उठा सकेंगे.

वैरिफिकेशन में होगा उपयोग  
आपको बताते चलें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब तक 4 करोड़ पोर्टेबल यूएएन अपने कस्टमर्स को जारी कर चुका है. वहीं कस्टमर्स की जानकारी के लिये केवाईसी दस्तावेजों को संकलन शुरु कर चुका है. इसके अलावा इस कार्ड का उपयोग इंप्लाइयों व उन पर आश्रित लोगों को सरकार द्वारा कमचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) व कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) जैसे निकायों के जरिये दी जाने वाली विभिन्न सोशल सिक्योरिटी योजनाओं के लिए पहचान, उम्र, पता, बैंक खाता तथा निर्भर व्यक्तियों के वैरिफिकेशन में किया जायेगा.   

ESIC का स्मार्ट कार्ड
गौरतलब है कि इस समय 1.8 करोड़ कस्टमर्स के साथ कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) औपचारिक क्षेत्र के कामगारों को स्वास्थ्य बीमा लाभ से संबंधित स्मार्टकार्ड जारी कर चुका है. बताते चलें कि EPFO कस्टमर्स को कोई पासबुक जारी नहीं करता है, लेकिन कस्टमर्स अपने पीएफ खाते में ऑनलाइन लॉग इन कर जरूरी दस्तावेजों का प्रिंटआउट ले सकते हैं. हालांकि एक अधिकारी का कहना है कि, स्मार्टकार्ड योजना सभी यूएएन के संचालन और डाटाबेस के संचालन के बाद लागू की जाएगी. इसके लिए जरूरी प्रकियाओं को पूरा करने में कम से कम एक साल का समय लगेगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk