यूट्यूब पर वायरल हुआ वीडियो
पेरिस में आतंकी हमलों का शिकार हुए लोगों की याद में एक कंसर्ट के दौरान श्रद्धांजलि देते समय पॉप गायिका मडोना की आंखें भर आयीं। स्वीडन के स्टॉकहोम में कंसर्ट के समय उन्होंने हमले के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर उनके आंसू बह निकले। मडोना का ये आंसुओं में डूबा वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया। यूट्यूब पर पोस्ट इस वीडियो में मडोना ने कहा कि शो करते वक्त मुश्किलें आयी। वो तो इस शो को ही कैंसल कर देना चाहति थीं क्योंकि जो हुआ वे उसे भूल नहीं पा रही।

देखें वीडियो

Video courtesy youtube

नाचना गाना कठिन था
उन्होंने कहा कि उस दौरान उनके दिमाग में पेरिस में हादसे की रात दुखद हत्याओं, कत्लेआम और मूखर्तापूर्ण तरीके से मूल्यवान जिंदगी को बर्बाद करने की घटना चलती रही। मडोना ने कहा कहा कि जब लोग अपने प्रियजनों को खोकर रो रहे हैं तो वे यहां आकर कैसे डांस कर सकती हैं ? उन्होंने आगे कहा कि लेकिन वे शो जो करेंगी क्योंकि हमला करने वाले लोग यही चाहते हैं। वे हमारी आवाज बंद करना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। अपने सांग ‘लाइक ए प्रेयर’ की प्रस्तुति से पहले मडोना ने कहा कि केवल मोहब्बत ही दुनिया को बदल सकती है और उन्होंने प्रशंसकों से हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल मौन रखने को भी कहा।

 

inextlive from Hollywood News Desk

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk