मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर केके का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह मुंबई में उनके आवास पर लाया गया। गायक का अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा। केके 31 मई को कोलकाता में एक कान्सर्ट के दौरान बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वह केवल 54 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं।
आ गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केके को अंतिम श्रद्धांजलि दी। राज्य सरकार ने उन्हें सांस्कृतिक केंद्र रवीन्द्र सदन में दिवंगत गायक के लिए तोपों की सलामी दी। कोलकाता पुलिस ने गायिका की अचानक हुई मौत के मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नैचुरल डेथ की बात कही गई है।
गाए बाॅलीवुड के मशहूर गाने
भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बहुमुखी गायकों में से एक, केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्हें फिल्म काइट्स के "जिंदगी दो पल की", ओम शांति ओम फिल्म के "आंखों में तेरी", फिल्म बचना ऐ हसीनों के "खुदा जाने", फिल्म हम के "तड़प तड़प" जैसे गानों के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन पर दुख जताया।
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड हस्तियों की ओर से केके को श्रद्धांजलि दी गई। सलमान खान ने ट्वीट किया, "उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। आप अपने संगीत में हमेशा याद किए जाएंगे। #RIPKK (sic)।" वहीं कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर केके की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'वी विल मिस यू, केके।"
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk