पिछले कुछ दिनों से इंग्लैंड के रहने वाले एक जनाब अपनी सिख पगड़ी और उससे मैचिंग की लग्जरी कारों के साथ खिंचवाई तस्वीरों में सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। पहले तो लोग सोच रहे थे कि यह कोई सेल्फी क्रेजी टाइप का इंसान है जो नई नई लग्जरी कलरफुल कारों के साथ अपनी मैचिंग पगड़ी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है, लेकिन जब पूरी स्टोरी सामने आई तो लोगों के पास इनकी तारीफ के लिए शब्द कम पड़ गए।
सोशल मीडिया पर छाई रुबेन सिंह की पगड़ी और मैचिंग रॉयल रॉयस कारें
सोशल मीडिया पर अपनी कलरफुल पगड़ी और मैचिंग कारों के साथ तस्वीरें शेयर करने वाले जनाब का नाम है रुबेन सिंह। UK के रहने वाले रोबिन सिंह AlldayPa के CEO हैं। इसके अलावा फेमस क्लोथिंग ब्रांड MissAttitude के फाउंडर भी है। रुबेन सिंह को लोग ब्रिटिश बिल गेट्स के नाम से भी जानते हैं। इनके पास इतना पैसा है कि जब एक अंग्रेज ने इनकी पगड़ी को देख कर उसे bandage पुकारा और इनका मजाक बनाया तो यह बात उन्हें बुरी तरह खटक गई। इसके बाद अपनी पगड़ी के इस अपमान का बदला लेने के लिए रुबेन सिंह ने एक नया तरीका अपनाया।
आईने में दिखने वाली आपकी खूबसूरती तस्वीर में खराब क्यों नजर आती है? वजह है चौंकाने वाली
वायरल हुईं अनोखी तस्वीरें
उन्होंने सात अलग-अलग रंगों की रॉयल रॉयस कारें खरीदी जिनकी कीमत करोड़ों रुपए है। इसके बाद उन्होंने हर अलग रंग की कार के साथ मैचिंग रंग की पगड़ी और ड्रेस में अपनी अलग-अलग साथ तस्वीरें खिंचवाई और उन्हें टि्वटर पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पगड़ी उनका मुकुट है और उन्हें इस पर गर्व है। कारों के साथ उनकी अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त रूप से वायरल हो चुकी हैं और UK से लेकर भारत तक लोग रुबेन सिंह और उनकी पगड़ी प्रेम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। Image
महिलाओं के कपड़ों में बटन बाईं ओर क्यों होते हैं! इसका राज जान लीजिए, वर्ना महिलाएं क्या कहेंगी?
रुबेन सिंह की मिलिनेयर बनने की कहानी भी है लाजवाब
आपको बता दें कि रुबेन सिंह आजकल दुनिया भर के तमाम रईस लोगों में शुमार हैं। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम में बहुत कम उम्र में ही अपना गारमेंट बिजनेस शुरू कर दिया था। बीच में एक ऐसा दौर आया जब उन्हें अपने बिजनेस में भारी नुकसान हुआ लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज वो फिर से बिजनेस की बुलंदियों पर हैं। उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है तभी तो अपनी पगड़ी की खातिर उन्होंनें इतनी महंगी कारें खरीद डालीं। Rolls Royce कारों के साथ इन तस्वीरों में कुबेर सिंह कुछ ज्यादा ही खास नजर आते हैं। Source
A4 पेपर यूज तो रोज करते हैं, पर A सीरीज के हर कागज की चौंकाने वाली कहानी सुनी है कभी?
International News inextlive from World News Desk