क्या है मामला
इतना ही नहीं जब अपने क्लासमेट्स के ऐसे बर्ताव से जब सिख बच्चा परेशान हो गया तो उसने उनका वीडियो भी बना लिया. अब उसका बनाया ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सिख बच्चा स्कूल बस में बैठा हुआ है. बस में ही बैठे उसके अन्य साथी उसे कमेंट कर रहे हैं. उसे नस्लभेदी टिप्पणी के साथ चिढ़ा रहे हैं.  

क्या है वीडियो में
वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि बच्चा कैमरे की ओर देखकर कह रहा है, 'बच्चे मेरे प्रति नस्ली हैं.' इतना ही नहीं वीडियो में पीछे बैठी एक लड़की को 'टेरेरिस्ट- टेरेरिस्ट' कहते हुए सिख बच्चे की ओर इशारा करते दिखाया गया है. रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में सिख लड़का बेहद चुपचाप है. हालांकि, कुछ देर बाद में वह चिल्लाकर कहता है कि बच्चे उसका मजाक उड़ाते हैं, लेकिन इसकी चिंता भला किसे है. इस सिख बच्चे का नाम हरसुख सिंह बताया जा रहा है. वहीं वीडियो अपलोड करने वाले का यूट्यूब हैंडल 'नाग्रा नाग्रा' के नाम से अपलोड किया गया है.



वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके
वीडियो को यूट्यूब पर डालने के बाद अब तक करीब 5 लाखा से भी ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. इस वीडियो में वह सिख बच्चा कह रहा है, 'बच्चे मेरे प्रति नस्ली हैं. मुझे अफगान आतंकवादी कह रहे हैं.' वह कह रहा है, 'प्लीज मुझ जैसे बच्चे के साथ्ा ऐसा बर्ताव न करें. अगर आप नहीं जानते तो जान लें कि मैं मुसलमान नहीं हूं, सिख हूं.' बताते चलें कि यह घटना सिएटल में एक मंदिर पर हुए हमले के कुछ सप्ताह बाद घटी है. जानकारी है कि बच्चा हरसुख सिंह जॉर्जिया के दुलुथ में स्थित चट्टाहूची एलीमेंट्री स्कूल का छात्र है. उसे इस वीडियो में बहादुरी के साथ यह कहते भी सुना गया कि उसके साथी कुछ भी बोलते रहें, उसे इसका फर्क नहीं पड़ता.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk