आपने देखा होगा कि मंगलवार के दिन स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में हनुमान जी के मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। इसका कारण यह है कि हनुमान जी की जिन पर कृपा होती है, वे बुद्धिमान, गुणी और चतुर यानी अक्लमंद हो जाते हैं।
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए छात्रों को नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। छात्र जीवन में चालीसा का पाठ करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी मिलती है। इसका कारण यह है कि हनुमान जी स्वयं हैं, 'विद्यावान गुनी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर।।' जो इनकी भक्ति सहित हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उनमें भी हनुमान जी यह गुण भर देते हैं।
बेचैनी-अनिद्रा से परेशान लोगों को पढ़ना चाहिए हनुमान चालीसा
अगर आप सोने के लिए बिस्तर पर जाते हैं लेकिन मन बेचैन रहता है, ठीक से नींद नहीं आती है तो आप नियमित हनुमान चालीसा पाठ करना शुरू कर दीजिए।
नींद अच्छी तरह नहीं आने का एक बड़ा कारण मानसिक अशांति है। हनुमान चालीसा के पाठ से मानसिक शांति मिलती है और मन में चल रही उधेड़—बुन से मुक्ति मिलती है, जिससे व्यक्ति को अच्छी नींद आती है और जीवन में उन्नति का मौका मिलता है।
-ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी
श्रीराम, हनुमान जी, गणपति और भोलेनाथ को कौन-सा भोग है पसंद? जानें
आज शाम हनुमान जी को चढ़ाएं ये 6 चीजें, मिलेगी विशेष कृपा
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk