वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि 18 से 21 सितंबर तक लोगों को अपना घर छोड़कर कहीं जाने की इजाज़त नहीं होगी.

इस क़दम के ज़रिए चिकित्साकर्मी इबोला के संक्रमण को बढ़ने से रोकना चाहते हैं ताकि इसके नए मामले सामने न आए.

इस वायरस के प्रकोप से हाल के महीनों में सियेरा लियोन, लाइबेरिया, गिनी और नाइज़ीरिया में क़रीब 2,100 लोग मारे गए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि नवंबर से स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीके दिए जा सकते हैं जब जांच की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

मार्च में इबोला के संक्रमण की शुरुआत के बाद से सियेरा लियोन में क़रीब 20 से ज़्यादा डॉक्टरों की मौत हो चुकी है.

इबोलाः सियेरा लियोन चार दिन के लिए बंद

पिछले महीने लाइबेरिया ने भी राजधानी मॉनरोविया की झुग्गी-झोपड़ियों वाले क्षेत्र को एक हफ़्ते से ज़्यादा समय के लिए बंद कर दिया था ताकि वायरस का संक्रमण न फैले.

International News inextlive from World News Desk