भोपाल (एएनआई)। Sidhi Road Accident : मध्य प्रदेश के सीधी में शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। रीवा के एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने कहा, दो बसें खड़ी थीं, एक ट्रक पीछे से आया और उसका टायर फटने के बाद अनियंत्रित हो गया, जिससे टक्कर हो गई। अब तक आठ से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं लगभग 50 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 15-20 गंभीर रूप से घायल हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीधी सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

सीएम चौहान घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे

सीएम शिवराज ने यह भी घोषणा की कि घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए 2-2 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल लोगों के लिए 1 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की गई है। सीएम ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सीधी में हुई दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। यह घटना मोहनिया सुरंग के पास बरखड़ा गांव के पास हुई, जहां शुक्रवार देर रात एक ट्रक के कथित रूप से टायर फट जाने के बाद नियंत्रण खो देने के कारण गंभीर सड़क हादसा हो गया है। सूचना मिलते ही सीएम चौहान घायलों से मिलने रीवा मेडिकल कॉलेज भी पहुंचे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया

ये बसें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को लेकर जा रही थीं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर कहा, 'सीधी (मप्र) में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मैं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। उपचार प्रशासन द्वारा घायलों को प्रदान किया जा रहा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" घटना से जुड़ी आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

National News inextlive from India News Desk