कानपुर। Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box Office Collection Day 3: बीते वीक रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' महाशिवरात्रि के दिन थियेटर में उतरी थी। पहले दिन फिल्म ने आयुष्मान की पिछली फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन नहीं किया तो लोगों को कुछ हैरानी हुई। इसके बाद एक और हट कर सब्जेक्ट पर फिल्म करने के आयुष्मान के डिसीजन पर भी लोगों को हल्का डाउट हुआ पर जल्दी ही उन्होंने फैंस का भरोसा वापस हासिल कर लिया। अगले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर उछाल के साथ वापसी की और तीसरे दिन यानि वीकएंड तक फिल्म अपना मजबूत दावा पेश कर चुकी थी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने वीकएंड पर बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफार्म किया है। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने शुक्रवार को 9.55 करोड़ रुपये शनिवार को 11.08 करोड़ रुपये और रविवार को 12.03 करोड़ रुपये की कमाई के साथ वीकएंड के तीन दिनों में 32.66 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है।
आयुष्मान की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म#ShubhMangalZyadaSaavdhan records healthy weekend... Good growth on Day 2, limited growth on Day 3... Metros dominate, contribute to its earnings... Important to stay strong from Mon to Thu... Fri 9.55 cr, Sat 11.08 cr, Sun 11.53 cr. Total: ₹ 32.16 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2020
'गे' लव स्टोरी पर बेस्ड यह फिल्म आयुष्मान की फिल्मों में चौथी टॉप अर्निंग मूवी बन गई है। वैसे तो उनकी फिल्में लगातार धमाकेदार कमाई कर रही हैं पर ड्रीमगर्ल, बाला और बधाई हो के बाद ही शुभ मंगल ज्यादा सावधान को जगह मिल पाई है। ऑफबीट टॉपिक्स पर बनने वाली फिल्मों के लिए आयुष्मान मेकर्स की पहली फिल्म पसंद बनते जा रहे हैं।
नई कहानी
शुभ मंगल ज्यादा सावधान की कहानी व्यूअर्स को पसंद आ रही है और आयुष्मान एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं। फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कहानी एक समलैंगिक कपल के इर्द गिर्द घूमती है। आयुष्मान खुराना के साथ जितेंद्र कुमार इसमें उनके बिलव्ड की भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज के भी इंपोर्टेंट रोल हैं। फिल्म को हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk