मुंबई (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा में नेपोटिज्म पर पहले भी चर्चा होती रही और आज भी जारी है। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद यह मुद्दा तो और गरम हो गया। कंगना रनौत ने इसको लेकर मोर्चा खोल रखा है। अब इसमें कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन भी शामिल हो गई। कमल हासन और सारिका की बड़ी बेटी अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि फिल्म उद्योग में प्रवेश करने का प्रारंभिक अवसर उनके लिए तुलनात्मक रूप से आसान था, लेकिन यहां टिकना मुश्किल होता है।
श्रुति की कैसे हुई थी इंट्री
श्रुति ने कहा, 'मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मेरे लिए इंडस्ट्री के दरवाजे आसानी से खुल गए। इसकी वजह थी कि, मेरे साथ ऐसे लोग थे खासतौर से मेरे माता-पिता जिनके कारण मेरी इंट्री आसान हो गई। मुझे कम्यूनिकेशन का सही तरीका नहीं पता था, और सही लोगों तक पहुंचने के लिए क्या करना है। वास्तव में, मैं अभी भी सामाजिक रूप से अजीब हूं। यह मेरे लिए नेविगेट करने में आसान नहीं था। मैं इस तथ्य को दूर नहीं करती हूं कि मैं विशेषाधिकार प्राप्त हूं, हालांकि कुल मिलाकर मैंने एक मुश्किल सफर किया है।'
यहां टिकना नहीं है आसान
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैं कहूंगा, इसमें प्रवेश करना आसान था लेकिन अंदर रहना मुश्किल था।' श्रुति फिलहाल अपनी आगामी ओटीटी रिलीज, "यारा" को लेकर एक्साइटेड हैं। फिल्म में अमित साध, विजय वर्मा, विद्युत जमवाल भी मुख्य भूमिका में है। "यारा" जी 5 पर 30 जुलाई को
रिलीज होगी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk