मुंबई, प्रेट्र : शिरडी स्थित साईंबाबा का मंदिर भक्तों के कदमताल से रोशन होगा। दरअसल शिरडी ट्रस्ट ने फुट एनर्जी तैयार करने का फैसला किया है। इसके तहत साईं बाबा मंदिर जाने के रास्ते में ऐसे उपकरण लगाए जाएंगे जिसके दबने से बिजली पैदा होगी। ट्रस्ट ने अगले वर्ष होने जा रहे साईबाबा समाधि शताब्दी उत्सव के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की है। ट्रस्ट को उम्मीद है कि फुट एनर्जी से 200 बल्ब और 50 पंखे चलने लायक बिजली पैदा हो सकेगी। इसके अलावा मंदिर से निकलने वाले कचरे से भी गैस और बिजली बनाई जाएगी।
इस शहर में बेटी होने पर किन्नर नहीं वसूलेंगे रकम, बल्कि देंगे 101 रुपए बधाई
शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने बताया कि मंदिर में रोजाना करीब 50 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हम मंदिर पथ पर ऊर्जा पैडल लगाएंगे। जब आप पैडल पर से गुजरेंगे तो वह दब जाएगा और फिर वह अपनी स्थिति में वापस लौट आएगा। इससे पैदा होने वाली बिजली से मंदिर क्षेत्र में बल्ब जलेंगे और पंखे चलेंगे। देश में इस तरह से बिजली उत्पादन की प्रक्रिया पहली बार अपनायी जा रही है। अगले दो महीने में इसका ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।
SBI के ATM से पैसे निकालने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, आज से नए चार्ज हो गए लागू
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk