12 अगस्त 2019 को पूर्वाआषाढ़ा नक्षत्र विष्कुंभ योग सोमवार सोम प्रदोष का अत्याधिक शुभ योग है। फिलहाल यहां जानें मनचाहे फल के अनुसार कैसे करें सावन के चौथे सोमवार शिव का अभिषेक...
जानें मनचाहे फल के अनुसार भगवान शिव के अभिषेक करने के तरीके...
- यदि आप किसी कारणवश रुद्राभिषेक नहीं कर पाए हैं, तो इस वर्ष चतुर्थ सोमवार को अनावृष्टि के निवारण के लिए जल से अभिषेक करें।
- लक्ष्मी प्राप्ति के लिए जल और कपूर मिलाकर के अभिषेक करें।
- पशु धन प्राप्ति के लिए दही से अभिषेक करें।
- व्याधि की समाप्ति के लिए कुश युक्त जल से अभिषेक करें।
- मोक्ष प्राप्ति के लिए तीर्थ स्थान के जल से अभिषेक करें।
- प्राप्त लक्ष्मी को स्थिर रखने के लिए शहद से हम अभिषेक करें।
- संतान प्राप्ति के लिए चीनी मिश्रित दूध से अभिषेक करें।
-निरंतर बीमारी की समाप्ति के लिए अनवरत जल की धारा से अभिषेक करें।
Shravan 2019: श्रावण, सोम, प्रदोष के त्रिशुभ योग में करें ज्योतिर्लिंग पूजन, जानें ये 12 कारगर मंत्र
- डायबटीज खत्म करने के लिए दूध से अभिषेक करें।
- आरोग्य प्राप्ति के लिए घी से अभिषेक करें।
- दीर्घायु प्राप्ति के लिए गाय के दूध से अभिषेक करें।
- तपेदिक रोग से मुक्ति के लिए शहद से अभिषेक करें।
- डिप्रेशन की समाप्ति के लिए चीनी तिल और जल से अभिषेक करें।
- वंश वृद्धि के लिए शिव सहस्रनाम का पाठ करते हुए अभिषेक करें।
पंडित दीपक पांडेय
Shravan 2019: राशि के अनुसार पहले सोमवार पर ऐसे करें शिव उपासना, मिलेगा उत्तम फल