नई दिल्ली (आईएएनएस)। Shraddha Murder Case : दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले साल मई में अपने लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा मारी गई श्रद्धा वाल्कर की हड्डियों को आरी और इसी तरह के धारदार हथियार से काटा गया था। अब यह रिपोर्ट साकेत कोर्ट में पेश की जाएगी। पोस्टमार्टम एनालिसिस मंगलवार को एम्स में किया गया था। दिल्ली पुलिस को उसकी 23 हड्डियों की फॉरेंसिक एनालिसिस रिपोर्ट मिल गई है जो जांच के दौरान बरामद की गई थी। सूत्रों के मुताबिक इसे ऑस्टियोलॉजिकल स्टडी या बायोफिजिकल आफ बोन पीसेस स्टडी कहा जाता है जो ऐसे मामलों में पुलिस की मदद करता है।
ऐप के जरिए मिले थे श्रद्धा व आफताब
श्रद्धा वाल्कर और आफताब अमीन पूनावाला की मुलाकात 2018 में डेटिंग ऐप 'बंबल' के जरिए हुई थी। इनका रिश्ता बढ़ने पर ये छतरपुर में किराए के मकान में रहने लगे थे। श्रद्धा के पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी थी जिसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के तरीकों की खोज शुरू कर दी थी।
श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए थे
आफताब ने पुलिस को यह बताया था कि उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े करने से पहले मानव शरीर रचना के बारे में पढ़ा। पुलिस ने कहा कि इंटरनेट पर अपने अपराध के सभी निशानों को हटाने के तरीकों को सर्च करने करने के बाद आफताब ने फर्श से कुछ रसायनों के साथ खून के धब्बे पोंछे और सभी दागदार कपड़ों को भी नष्ट कर दिया। इसके बाद उसने श्रद्धा के शव को बाथरूम में और फिर रेफ्रिजेटर में रख दिया था।
National News inextlive from India News Desk