शेर के बच्चे को मारने के लिए दौड़ाई कार
गुजरात के गिर फॉरेस्ट रिजर्च और सफारी में शेरों को देखने के लिए तो देश दुनिया से लोग आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ लोगों के लिए एशियन लायन जैसे दुर्लभ जानवर भी शायद किसी मामूली चीज से ज्यादा नहीं हैं। फेसबुक पर वायरल हुआ यह वीडियो रात का है। जिसमें गिर के घने जंगल के बीच कार से जा रहे कुछ लोगों को जब रोड पर शेर का एक नन्हा बच्चा दिखाई दिया इन लोगों ने उसे कार से कुचलकर मारने की कोशिश की। इन लोगों ने कार की स्पीड बढ़ा दी और एशियन लायन CUB का पीछा करने लगे। वो बेचारा अपनी पूरी ताकत लगाकर बचने के लिए भागता रहा। कार में बैठे लोग चिल्ला चिल्लाकर गुजराती में कह रहे थे। ‘’उसे मार दो, कार की स्पीड और बढ़ाकर उसे कुचल दो। उसे गोली मार दो, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा। ’’। इन लोगों ने कार से शेर के बच्चे का तब तक पीछा किया, जब तक वो सड़क छोड़कर घने जंगल में नहीं घुस गया।
लायन कब को मारने वालों की तलाश शुरु
कार से शेर के बच्चे को मारने की कोशिश करने वालों में से ही एक ने अपने फोन से यह वीडियो बनाया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही गुजरात के एडिशनल चीफ कंजर्वेटर ने गिर के जगलों से जुड़े तमाम फॉरेस्ट ऑफीसर्स का यह वीडियो भेजा और पता कराने की कोशिश की, यह घटना कहां और किसने की।
बेटी को ठंड से बचाने के लिए इस रईस पिता ने जला दिए 13 करोड़ के नोट
मासूम शेर के अपराधी हुए गिरफ्तार
अपराधियों की खोजबीन पर करने पर एक गाइड समेत 5 लोग गिरफ्तार कर लिए गए। लाखन नाम का एक शख्स उत्पल, देवांगख् पार्थिव और ब्रिजेश नाम के युवकों को अवैध रूप से शेर के इलाकों में ले गया। वहीं इन लोगों ने शेर के बच्चे को गाड़ी से रौंदकर मारने की कोशिश की।
नीता अंबानी का घर ही नहीं फोन भी है दुनिया में सबसे महंगा, कीमत सुनकर गिर न जाना
इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के तहत पतंग भी वायुयान, उड़ाने के लिए परमिट जरूरी
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
National News inextlive from India News Desk