कारों और बसों के बीच बच्चा चलाता रहा ट्वाय कार, लेकिन किसी ने भी नहीं रोकी अपनी गाड़ी
अभी तक आपने दुनिया भर में होने वाले भयंकर सड़क हादसों की तमाम सीसीटीवी वीडियोज देखें होंगे, लेकिन जो नजारा अब आप देखेंगे वो आपके दिल को झकझोर देगा। चाइना में रिसेंटली वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 3 साल का छोटा बच्चा अपनी प्लास्टिक की ट्वाय कार चलाते हुए गलती से मेन रोड के बीचोबीच आ पहुंचा है। इस रोड पर जबरदस्त ट्रैफिक दौड़ रहा है। यह बच्चा फुटपाथ से होते है सड़क पर आ जाता है। उस दौरान भी तमाम लोगों ने उसे देखा लेकिन किसी ने भी उसे रोका या पकड़ा नहीं। सड़क पर ट्रैफिक के बीच फंसने के बाद बच्चे को देखकर कार और बस ड्राइवर अपनी गाड़ी को बचाकर निकाल ले जाते हैं। करीब 1 मिनट तक वो बच्चा ट्रैफिक के बीच अपनी ट्वाय कार चलाता रहता है लेकिन कोई भी ड्राइवर अपनी गाड़ी रोककर बच्चे को बचाने की कोशिश नहीं करता। शायद वो सभी लोग ऑफिस पहुंचने की जल्दी में थे, तो बच्चे की जान के बारे में कौन सोचे।
किस्मत अच्छी थी तो बच गया
खैर बच्चे की किस्मत अच्छी थी कि कुछ देर बाद कोई ट्रैफिक पुलिसमैन उसे देख लेता है और वो दौड़कर आता है और बच्चे को गोद में उठाकर रोड से हटाता है। उसके बाद वो पुलिसमैन बच्चे की लापरवाह मां को ढूंढकर बच्चा उन्हें सौंप देता है। वीडियो देखकर आप यह ही कह सकते हैं कि बच्चे की किस्मत अच्छी थी वर्ना लोगों को तो उस मासूम की जान की कोई परवाह नहीं थी। इस वीडियों को देखकर आप ही क्या तमाम लोग सोचने को मजबूर होंगे कि हम कैसी दुनिया मे जी रहे हैं।
एक तरफ इंसान के बच्चे की परवाह नहीं तो दूसरी ओर बिल्ली के बच्चे को बचाने के लिए रोकी कार
चीन का एक नजारा आप ऊपर देख चुके हैं। अब दूसरी ओर का नजारा रूस का है, जहां सड़क पर कार की टक्कर से घायल हुए एक बिल्ली को बच्चे की जान बचाने के लिए एक आदमी ने भारी ट्रैफिक के बीच अपनी कार रोकी और उसे बचाने के लिए आया। बिल्ली के बच्चे को जिंदा देखकर वो इलाज के लिए अपने साथ ले गया। यह वीडियो करीब 45 दिन पुराना है।
यह भी पढ़ें: चाइना: पतियों के लिए कंपनी से भिड़ गईं ये पत्नियां, नाइट सूट में किया यह काम
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk