रेलवे ट्रैक पैदल पार करती स्कूल गर्ल की तस्वीर हुई वायरल
हाल ही में इंग्लैंड के लैटीमेर रोड रेलवे स्टेशन पर एक स्कूल गर्ल ने एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए ट्रैक पर उतरकर ही उसे पैदल पार किर लिया। आसपास खड़े कुछ लोगों ने इस दौरान उस लड़की की फोटो खींच ली। जिसने भी इस फोटो को देखा वो चौंक गया। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस घटना के लिए रेलवे स्टेशन पर कम स्टाफ होने को जिम्मेदार ठहराया। कई लोगों ने रेलवे स्टाफ की लापरवाही को लेकर उनकी धुलाई शुरु कर दी। आप शायद सोच रहे होंगे कि अपने यहां तो हजारों लाखों लोग ऐसा रोज ही करते हैं, फिर उसी काम के लिए इंग्लैंड में इतना हंगामा क्यों मच रहा है। इसके पीछे की वजह काफी खतरनाक है। इस स्कूल गर्ल ने जिस रेलव ट्रैक को पैदल पार किया उस ट्रैक में 240 नहीं बल्िक 630 वोल्ट का बिजली का करेंट दौड़ रहा था। लड़की का पैर जरा भी इधर उधर होता तो भयानक इलेक्ट्रिक शॉक से उसकी जान भी जा सकती थी।
इंग्लैड के इस 'थर्ड रेल' सिस्टम में ट्रेन के ऊपर से नहीं बल्िक नीचे से बहता है जानलेवा करेंट
इंग्लैंड के अलावा यूरोप और अमेरिका के तमाम शहरों में चलने वाली ऐसी अंडरग्राउंड रेलवे सर्विस को 'थर्ड रेल' नाम से जाना जाता है। इंडिया में चलने वाली ट्रेनों से ये सर्विस बिल्कुल अलग है। ज्यादातर रेलवे रूट ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल सिस्टम पर आधारित होते हैं, लेकिन 'थर्ड रेल' सिस्टम में इलेक्ट्रिक करेंट ट्रेन के ऊपर यानि ओवरहेड लाइनों में नहीं बल्िक उसके नीचे या बगल में लगे एक्स्ट्रा सेमी कंडक्टर ट्रैक पर दौड़ता है। यानि कि थर्ड रेल सिस्टम में बिजली का DC करेंट ट्रेन के पहियों के बीच या उनके किनारों पर लगे एक सेमी कंडक्टर पाथ में बह रहा होता है। ये ट्रेनें आम ट्रेनों की तरह AC करेंट पर नहीं बल्कि 630 वोल्ट के DC करेंट पर दौड़ती हैं। घरों में तमाम होम एप्लायंसेस जहां सिर्फ 12 वोल्ट DC करेंट यूज करते हैं वहीं इन ट्रेनों के लिए कंडक्टर ट्रैक पर आमतौर पर 630 से लेकर 1700 वोल्ट DC करेंट बहता है। मतलब ये हैं कि अगर किसी की बॉडी का कोई भाग उस ट्रैक से छू गया तो उसका काम तमाम हो जाएगा।
शॉकिंग: सीढ़ियों से उतरती महिला को लड़के ने पीछे से मारी लात, कर दी ऐसी हालत
इस रेल का इलेक्ट्रिक सिस्टम भी होता है एकदम अलग
'थर्ड रेल' सिस्टम के इन इलेक्ट्रीफाइड रेलवे ट्रैक्स से गुजरती ट्रेनों में एक कनेक्टर शू लगा होता है जो हर समय इलेक्ट्रिक कंडक्टर से छूता हुआ चलता है। बिजली के करेंट वाले ये सेमी कंडक्टर ट्रैक सिरामिक के इंसुलेटर के द्वारा जमीन पर फिट होते हैं ताकि करेंट कहीं न फैले। बरसात और बर्फबारी में भी ये बिजली वाले ट्रैक ठीक से बिनादिक्कत के काम कर सकें इसलिए इलेक्ट्रिक कंडक्टर का टच सरफेस जमीन की तरफ होता है।
चार साल की मासूम बिना कुसी जुर्म के पांच बार जा चुकी है जेल
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk