चीन में ही रहते हैं दुनिया के सबसे सख्त बॉस?
ऐसा लगता है कि दुनिया भर में सबसे सख्त और क्रूर बॉस सिर्फ चाइना में ही रहते है। यहां कभी कोई बॉस टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों को छड़ी से पीटता है तो कभी घुटनों के बल सड़क पर चलने को मजबूर करता है। अब आया है एक नया क्रूर बॉस जिसने किया अनोखा और शर्मनाक काम। हाल ही में चाइना के जिनान सिटी में एक इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेस स्टोर के मैनेजर ने अपने 5 कर्मचारियों को आदेश दिया कि वो अपनी जेब से 100 युआन यानि करीब एक हजार रुपए निकालें और फाड़कर फेंक दें। सभी कर्मचारियों को मजबूरन अपनी कमाई यूं ही फाड़कर फेंकनी पड़ी। अपनी मेहनत की कमाई फाड़कर यूं कूड़ेदान में डालना इनके लिए आसान नहीं था, लेकिन अपना टारगेट पूरा न करने के कारण इन्हें मजबूरी में बॉस का कहा मानना पड़ा।
बॉस का कारनामा,टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों की कमाई करवा दी चिंदी-चिंदी

लाइन में खड़ा करके नोट फाड़ने को किया मजबूर
एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में काम करने वाले इन पांच कर्मचारियों को प्रचार वाले 100 ब्रॉशर्स प्रतिदिन ग्राहकों को बांटने थे, लेकिन वो अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाए। इस बात पर गुस्सा नाराज स्टोर के मैनेजर लियू ने पांचों को लाइन में खड़ा करके उन्हीं की कमाई चिंदी चिंदी करवा दी। हालांकि स्टोर के किसी अन्य कर्मचारी ने चोरी से इस घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया।

 

यह लड़की निकली है पूरी दुनिया के मर्दों को छूने के मिशन पर!


पुलिस ने बॉस पर लगाया 10 गुना जुर्माना
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया अपलोड हुआ, दुनिया भर के लोगों ने इसे शेयर करके वायरल बना दिया। वीडियो सुर्खियों में आते ही लोकल पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने फिलहाल लियू को दोबारा ऐसा न करने की वॉर्निंग देने के अलावा उन पर 1000 युआन यानि करीब 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सबसे खास बात तो यह है कि पुलिस की पूछताछ में इस सनकी बॉस को अपने इस बिहेवियर पर जरा भी शर्म नहीं आ रही थी।

इन आर्किटेक्ट्स ने खाई थी भांग जिसका हुआ ये अंजाम! देखें तस्वीरें

ये मुश्किल योगासन तो आप भी नहीं कर सकते, पर इन विदेशी लड़कियों के लिए है हंसी खेल


Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk