lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता का स्टेटस हटाते हुए खुद को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का लीडर बताया है। ध्यान रहे कि सेक्युलर मोर्चा का गठन करने के बाद शिवपाल ने कहा था कि 'अब पार्टी तय करें कि मैं उसमें हूं कि नहीं'। हालांकि पार्टी की ओर से उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी।
मुलायम पर सबकी नजरें
मोर्चा गठित करने के बाद शिवपाल लगातार सपा नेतृत्व के खिलाफ मुखर होते जा रहे हैं। वहीं सबकी निगाहें अब सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर टिकी हैं। हाल ही में एक खबरिया एजेंसी से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि उन्होंने मुलायम से बातचीत के बाद ही मोर्चा का गठन किया है। उनके इस बयान ने सपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं मुलायम भी मोर्चा गठित होने के बाद लगातार दो दिन सपा के प्रदेश मुख्यालय तो गये पर उन्होंने इस बाबत कोई बयान नहीं दिया।
नया ऐलान करने की तैयारी
इन हालात में माना जा रहा है कि मुलायम भी जल्द कोई नया ऐलान करने की तैयारी में हैं। फिलहाल प्रस्तावित महागठबंधन को शिवपाल की इस कवायद ने गहरा झटका दिया है और विधानसभा चुनाव की तरह सपा फिर से एक बार दोराहे पर आकर खड़ी हो गयी है। पार्टी में गुटबाजी चरम पर है और जल्द ही कोई बड़ा उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है।
अखिलेश लेंगे गठबंधन पर अंतिम फैसला, बैलट से चुनाव कराने के लिए आयोग से अनुरोध करेगी पार्टी
National News inextlive from India News Desk