मुंबई (आईएएनएस)। बीजेपी और शिवसेना के बीच लंबे समय तक चली तमाम अटकलों पर अब विराम लग गया है। लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले दोनों दल सारी कड़ुवाहट मिटाकर एक दूसरे के साथ हो गए है। इससे स्पष्ट हो गया है कि अब अागामी चुनाव में शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा रहेगी।
गठबंधन में सीटों को लेकर भी ऐलान
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस, पूर्व लोकसभा स्पीकर मनोहर जोशी और दोनों तरफ के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार शाम ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की। इस दाैरान शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन में सीटों को लेकर भी ऐलान किया।
विधानसभा में 50:50 के अनुपात में चुनाव
वहीं इस संबंध में महाराष्ट के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट राज्य में कुल 48 लोकसभा सीटों में भाजपा 25 सीटों पर और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं विधानसभा चुनाव के लिए कहा कि अन्य साझेदार दलों की सीटें आवंटित करने के बाद इस साल प्रस्तावित 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 50:50 के अनुपात में चुनाव लड़ेंगे।
हमारी विचारधारा समान है
इसके साथ ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी और शिवसेना की विचार धारा को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हम समान विचारधारा और राष्ट्रीयता की भावना के कारण पिछले 25 सालों से साथ हैं। 2014 के चुनावों में हम कुछ कारणों से अलग हो गए थे लेकिन बाद में लगभग पांच साल से हम महाराष्ट्र और केंद्र मे साझेदार बने हैं।MillennialsSpeak : #RaajniTEA में बोले गोरखपुर के मिलेनियल्स, जो देगा रोजगार उसका ही होगा बेड़ापार