अमृतसर (पीटीआई)। शिवसेना नेता सुधीर सूरी का पोस्टमार्टम शनिवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। जीएमसी के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद सूरी के शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। शुक्रवार को अमृतसर के व्यस्त इलाके मजीठा रोड पर स्थित गोपाल मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवसेना नेता सुधीर सूरी (58) पर पांच गोलियां चलाई गईं। गोली लगने के बाद वह गिर गए और उन्हे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

आरोपी संदीप सिंह गिरफ्तार
वहीं इस मामले में आरोपी संदीप सिंह उर्फ ​​सनी (31) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल 32 बोर के लाइसेंसी हथियार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक धरना स्थल के पास उसकी एक कपड़े की दुकान है। अधिकारियों ने कहा कि सुधीर सूरी के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने शहर में कई जगहों पर सुरक्षा भी कड़ी कर दी है। शुक्रवार शाम पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

National News inextlive from India News Desk