कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने हाल ही में क्रिकेट से सन्यास ले लिया। शिखर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे। जिसके बाद शिखर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को रिटायर होने के बारे में जानकारी दी। शिखर अब इंटरनेशनल या डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलेंगे। आपको बता दें कि शिखर धवन 14 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैच खेले।
शिखर नहीं खेलेंगे फेयरवेल मैच
14 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे शिखर ने भारत को कई मैच जिताए। शिखर को भारतीय क्रिकेट के आक्रामक खिलाड़ियों में से एक माना जाता था। हालांकि अब शिखर ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। जिसके बाद उन्हें फेयरवेल मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला। शिखर के अलावा भी कुछ ऐसे इंडियन क्रिकेटर हैं जिन्हें फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
इन प्लेयर्स को नहीं मिला फेयरवेल मैच
शिखर धवन के अलावा ये खिलाड़ी भी रिटायरमेंट के बाद फेयरवेल मैच नहीं खेल पाए। जिनमें से कुछ खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं-
युवराज सिंह
युवराज सिंह 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के हीरो थे। लेकिन युवराज को भी फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप दिलाने में युवराज की बड़ी भूमिका रही। इस वर्ल्ड कप में युवराज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। इसमें युवराज ने ना सिर्फ बल्ला चलाया बल्कि बॉलिंग भी की थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में भी युवराज ने बेहतर प्रदर्शन किया।
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय क्रिकेट के वीरू यानी वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर का लास्ट इंटरनेशनल मैच मार्च 2013 में खेला था। हालांकि इसके बाद वीरेंद्र ने इंटरनेशनल क्रिकेट ना खेलकर केवल डोमेस्टिक क्रिकेट खेला। जिसके बाद 2015 में सहवाग ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से रिटायर होने का फैसला ले लिया। वीरेंद्र सहवाग ने भी अपना फेयरवेल मैच नहीं खेला था। सहवाग की गिनती भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में होती है।
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी का वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में रन आउट क्रिकेट फैंस आज भी भूल नहीं पाए है। धोनी के करियर का ये आखिरी इंटरनेशनल मैच था। जिसके बाद उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जिसके बाद उन्होंने फेयरवेल मैच भी नहीं खेला।
सुरेश रैना
सुरेश रैना ने इंग्लैण्ड के खिलाफ 17 जुलाई 2018 को अपना लास्ट इंटरनेशनल मैच खेला था। इस मैच के बाद सुरेश रैना को इंडियन टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद एमएस धोनी के साथ ही सुरेश रैना नें भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रैना को भी अपना फेयरवेल मैच खेलने को नहीं मिला था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk