कानपुर। Shikara Release : विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म शिकारा द कश्मीरी पंडित को 7 फरवरी के दिन रिलीज किया जा चुका है। हालांकि ये फिल्म अब विवादों में फंस गई थी और ये विवाद के बादल मूवी के ऊपर से हटने का नाम नहीं ले रहे थे पर अब हाईकोर्ट के फैसले से फिल्म को राहत मिली है। दरअसल इस फिल्म पर स्टे की एक पीटिशन जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी क्योंकि इस फिल्म को कुछ लोग रिलीज नहीं होने देना चाहते थे। फिलहाल एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने फिल्म पर से स्टे हटाने की मांग करने वाली इस पिटिशन को खारिज कर दिया है और फिल्म को उसकी तय तारीख पर रिलीज होने के लिए हरी झंडी दे दी है।
Jammu & Kashmir High Court dismisses a petition that sought a stay on the release of the movie #Shikara. pic.twitter.com/o7uXmzefa7
— ANI (@ANI) February 7, 2020
फिल्म की ये कहानी बनी बवाल
फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। उसमें कश्मीरी पंडितों के हालात को दिखाया गया है। 1989 के आसपास वहां का माहौल कैसा था और कश्मीरी पंडितों को किस तरह अपने घर को छोड़ना पड़ा और वो अपने ही देश में रिफ्यूजियों जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर हो गए थे। फिलहाल फिल्म अपनी निश्चित तारीख पर 7 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की रिलीज रुकने से डेब्यूटेंट सादिया और आदिल खान को जो नुकसान हो सकता था वो अब नहीं होगा।
Wishing you all the very best Vinod!
— Aamir Khan (@aamir_khan) February 7, 2020
Shikara is a film about one of the most tragic events in our recent history. A story that needs to be told. https://t.co/IjssVfrwus
आमिर खान ने फिल्म को लेकर कही बड़ी बात
वहीं आमिर खान ने फिल्म शिकारा का ट्रेलर अपने ट्विटर हैंडल से अपलोड किया। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'विनोद आपको इस फिल्म से कमबैक करने के लिए ऑल द बेस्ट, शिकारा एक ऐसी फिल्म है जो इतिहास में हुए सबसे ट्रैजिक मूमेंट पर बात करेगी। ये एक ऐसी कहानी है जो दिखाई जानी चाहिए।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk