फिल्म : शेरशाह
कलाकार : सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी
निर्देशक: विष्णु वर्धन
ओटीटी: अमजोन प्राइम वीडियो
रेटिंग : तीन स्टार
एक असली देशभक्ति की कहानी देखने के लिए, कारगिल वार हीरो विक्रम बत्रा पर बनी है और फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए। कारगिल वार हीरो विक्रम बत्रा पर आधारित कहानी है शेरशाह की। एक दिलेर हीरो, जिसने हीरो के छक्के छुड़ा दिए और उन्होंने कमाल का काम किया। विष्णु वर्धन एक ऐसी ही कहानी लेकर आए हैं। कहानी में पूरा जोश है। फिल्म की कहानी असली देशभक्ति पर है कि किस तरह वह देश की रक्षा करने के बारे में बचपन में ही ठान लेता है और उसको पूरा भी करता है। यह फिल्म देशभक्ति के साथ एक महिला के वरदान को भी दिखाता है। कियारा आडवाणी ने डिंपल चीमा के किरदार में विक्रम बत्रा की पर्सनल जिंदगी के बारे में पूरी तरह से बताता है।
क्या है अच्छा
कहानी का नैरेशन अच्छा है। साथ ही फिल्म में बेवजह की देशभक्ति की नारेबाजी नहीं है। कलाकारों ने अच्छा काम किया है।
क्या है बुरा
कुछ संवाद बेवजह ठूसे गए हैं। अवधि थोड़ी अधिक है। कहीं कहीं एलोसी और बॉर्डर फिल्म की याद आती है
अदाकारी
सिद्धार्थ को इस बार पूरी तरह से अपने किरदार के साथ न्याय करने का मौका मिला है। कियारा ने ठीक ठाक काम किया है। सह कलाकारों का काम अच्छा है।
वर्डिक्ट
फिल्म आजादी दिवस के मौके पर आ रही है। दर्शकों को पसंद आएगी फिल्म।
Review by: अनु वर्मा
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk