कानपुर। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को अनुमान लगाया कि भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर या नवंबर में जंग हो सकती है। पाकिस्तान के रावलपिंडी में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर एक आखिरी लड़ाई लड़ने का समय आ गया है और भारत के साथ इस बार पाकिस्तान का अंतिम जंग होगा। पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रशीद ने कहा, 'अगर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) इस मुद्दे को हल करना चाहता तो उसने अब तक कश्मीर में एक जनमत संग्रह करा दिया होता। हमें कब्जे वाली घाटी के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए और मैं मुहर्रम के बाद एक बार फिर कश्मीर का दौरा करूंगा।'

सिर्फ पाकिस्तान के साथ खड़ा है चीन
रशीद ने आगे कहा, 'कश्मीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण विनाश की कगार पर है लेकिन पाकिस्तान उनके सामने इस मामले में एकमात्र बाधा है। मैं अक्टूबर के आखिर या नवंबर, दिसंबर तक भारत-पाक के बीच जंग होती हुई देख रहा हूं।' बाकी मुस्लिम देश इस मुद्दे पर चुप क्यों है? जिन्ना ने बहुत पहले ही भारत में मुस्लिम विरोधी मानसिकता का आकलन किया था। जो लोग अभी भी भारत के साथ बातचीत की संभावना के बारे में सोचते हैं वे मूर्ख हैं। 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान का आगामी भाषण बेहद महत्वपूर्ण होगा। हम भाग्यशाली हैं कि चीन जैसा दोस्त हमारे साथ खड़ा है।'

भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि 5 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया था। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार और जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास हो गया था। इसके बाद दूसरे दिन यह लोकसभा में पेश हुआ और शाम को यहां से भी हरी झंडी मिली गई। प्रस्ताव पास होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बन गया। वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। भारत सरकार के इसी फैसले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ गया है।

भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तानी मंत्री पर ब्रिटेन में चले घूंसे और अंडे

 

International News inextlive from World News Desk