बच्चों को खो चुकी थीं अमीहा

42 साल की अमीहा हार्ट ने दो बार बच्चे को जन्म दिया पर किसी जेनेटिक बीमारी से ग्रस्त होने के कारण दोनों बार ही उनकी संताने बच नहीं सकीं। लिहाजा तीसरी बार उन्होंने फैसला किया कि वे इन विट्रो फर्टीलाइजेशन के जरिए संतान पैदा करेंगी। लिहाज एक चिकित्सालय के जरिए उनको स्पर्म डोनर से स्पर्म लेकर गर्भ धारण करवाया गया और उनके एक स्वस्थ और सुंदर बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने लैला रखा। लैला के जन्म के साथ ही अमीहा को लगा कि उन्हें और संतान भी चाहिए होंगी। एक भरा पूरा परिवार उनका सपना बन गया। उन्होंने इस सपने की दिशा में कदम बढ़ाना शुरू किया।और उसे अपने स्‍पर्म डोनर से प्‍यार हो गया

तलाश शुरू हुई स्पर्म डोनर की
अमीहा अपनी बेटी को उसके पिता का साथ्ज्ञ देना चाहती थीं और इसके लिए उन्हें सबसे बेहतर वो ही शख्स महसूस हुआ जिसके स्पर्म से लैला का जन्म हुआ था। लिहाजा उन्होंने उसी मेडिकल सेंटर से संपर्क किया और उस शख्स से मिलने की इच्छा जाहिर की। मेडिकल सेंटर के बताने पर स्पर्म डोनर 44 वर्षीय स्कॉट एंडरसंन ने लैला के बारे में जानकारी ली और तब तक एक साल की हो चुकी लैला में अपनी झलक देखने के बाद वे अमीहा से मिलने के लिए राजी हो गए। दोनों ने मेलबर्न में मुलाकात की।

 

 

 

Aminah Scott and Laila

सपना हुआ पूरा
अमीहा का कहना है कि जब वो पहली बार स्कॉट से मिलने गयीं तो काफी नर्वस थीं, आखिर वो एक अजनबी से मिलने जा रही थीं जो उनकी बेटी का पिता था। पर वो जितना समझ रहीं थी सब कुछ उससे कहीं ज्यादा आसान था। उन्होंने स्कॉट को अपनी ख्वाहिश बताई कि वो उनके साथ घर बसाना चाहती हैं और कुछ मुलाकातों के बाद वे दोनो वाकई एक दूसरे को पसंद करने लगे और उसके करीब दो साल बाद 2015 में एक ऑस्ट्रेलियाई बीच पर दोनों ने शादी करली और उनकी फ्लॉवर गर्ल बनी उनकी बेटी लैला। अमीहा का हर सपना पूरा हो गया। उन्हें अपनी बेटी का वास्तविक पिता मिला और साथ में एक भरा पूरा परिवार भी क्योंकि स्कॉट के भी उनकी पुरानी रिलेशनशिप से तीन बेटे और एक बेटी थी। अमीहा और स्कॉट की मार्डन टाइम लव स्टोरी और मैरिज पर जल्दी ही हॉलीवुड में एक फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का नाम है How I Met Your Father।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk