शावना के अंतरिक्ष में जाने वाली बात निकली झूठ
गुरुवार रात से इस बात की चर्चा जोरों पर थीं कि, एक और भारतीय महिला अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाली है। इस खबर को सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया गया। बताया गया था कि, भारतीय मूल की साइंटिस्ट एस्ट्रोनॉट शावना पांड्या का नासा के 2018 अंतरिक्ष मिशन के लिए सेलेक्शन हो गया है। जोकि पूरी तरह से गलत है। शावना ने अपने फेसबुक पर इस खबर का खंडन किया है। आइए जानें शावना ने क्या लिखा...
शावना अपने फेसबुक पेज पर लिखती हैं कि, 'पिछले कुछ दिनों से आए लोगों के मैसेज और बेस्ट विशेज का वह शुक्रिया अदा करना चाहती हैं। लेकिन पिछले 24 घंटों से कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर मुझको लेकर एक गलत खबर फैलाई जा रही है। मैं अपने काम और क्वॉलीफिकेशन को स्पष्ट कर देना चाहती हूं।
1. सबसे पहली बात की नासा के Project Possum or The PHEnOM Project के लिए मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ है। मैं नासा के किसी भी तरह के अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा नहीं हूं और न ही मैं अंतिरक्ष जा रही हूं।
2. मेरा काम कनेडियन स्पेस एजेंसी और नासा से अलग है, ऐसे में नासा के अंतरिक्ष यात्री के रूप में मेरा सेलेक्शन हो नहीं सकता। कनेडियन स्पेस एजेंसी के एस्ट्रोनॉट के लिए सेलेक्शन चल रहा है और इस साल के अंत तक यह लिस्ट फाइनल हो जाएगी। लेकिन मैं इस सेलेक्शन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हूं।
3. इसके साथ ही मैं यह भी क्िलयर करना चाहती हूं कि, मैं कोई न्यूरोसर्जन नहीं हैं। हालांकि मैंने न्यूरोसर्जरी की कुछ समय के लिए ट्रेनिंग ली है लेकिन मेरा मेडिकल लाइसेंस जनरल प्रैक्टिस के लिए बना है।
4. मैं ओपेरा सिंगर भी नहीं हूं। मैंने एक बार स्टेज पर ओपेरा सांग गाया था। इसका मतलब यह नहीं कि कोई व्यक्ित खेल-खेल में बॉक्िसंग कर ले तो वह बॉक्सर बन जाएगा। ऐसे में सभी को स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं प्रोफेशनल ओपेरा सिंगर नहीं हूं।
शावना पांड्या ने अपने अंतरिक्ष मिशन, न्यूरोसर्जन और ओपेरा सिंगर होने पर क्लेरिफिकेशन दे दिया है। ऐसे में पिछले 24 घंटों से शावना को लेकर जितनी भी खबरें चल रही हैं, वह झूठ हैं। शावना आगे लिखती हैं कि, मैं सिर्फ एक फिजीशियन, स्पीकर और सिटिजन साइंटिस्ट एस्ट्रोनॉट के तौर पर काम करती हूं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk