features@inext.co.in  

KANPUR: शत्रुघ्न सिन्हा ने मीटू मूवमेंट के बारे में बात करते हुए कहा, 'ऐसा पाखंड मेरी समझ से परे है। लोगों को संजय दत्त के साथ काम करने में दिक्कत नहीं थी, जिसका अपराध साबित हो चुका था, पर ये लोग उन लोगों को ब्लैकलिस्ट करना चाहते हैं जिनपर अभी सिर्फ आरोप लगे हैं। ऐसा करके कुछ लोग इस मीटू मूवमेंट के हीरो बनना चाहते हैं।'

#metoo शत्रुघन सिन्हा ने घसीटा संजय दत्त का नाम,आरोपों के सिलसिले को लेकर कही दी ये बात

लीगल तरीका अपनाने की दी सलाह

उन्होंने कहा कि देश में चल रहे मी टू मूवमेंट का वह समर्थन करते हैं और वर्किंग प्लेस पर महिलाओं के साथ होने वाले शोषण के खिलाफ हैं। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे मामलों में लीगल तरीका अपनाते हुए कोर्ट में जाना चाहिए न कि अपने साथ हुए गलत बर्ताव का समाज में सिर्फ ढिंढोरा ही पीटना चाहिए।

#metoo शत्रुघन सिन्हा ने घसीटा संजय दत्त का नाम,आरोपों के सिलसिले को लेकर कही दी ये बात

किसी पर भी लग रहे आरोप

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, 'मैं इस मुहिम की तारीफ करता हूं, लेकिन अब सभी इसका यूज करने में लगे हैं। कोई भी किसी पर भी ऐसे गंभीर आरोप लगा दे रहा है। मीडिया ट्रायल के जरिए लोगों की इज्जत और उनकी नौकरियां तक जा रही हैं। जिन महिलाओं के साथ ऐसी घटना घटी है वे कोर्ट का सहारा लें और इस बात को पक्का करें कि दोषी को सजा मिले।'

'मीटू' को लेकर फैन ने किया ये भद्दा कमेंट, तो तापसी ये करारा जवाब दे बंद की बोलती

#MeToo हैरेसमेंट को लेकर बोलीं जैकलीन, उठाने जा रहीं ये बड़ा स्टेप

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk