फिर होगी थरूर से पूछताछ
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी. एस. बस्सी ने सुनंदा पुष्कर हत्याकांड के सिलसिले में शशि थरूर से दोबारा पूछताछ किए जाने पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा, ''हमने इस मामले से संबंधित कुछ लोगों से पूछताछ की है. उनमें से कुछ से अब भी पूछताछ की जानी है. हम पूछताछ पूरी करने की प्रक्रिया में हैं.'' इसके साथ ही जब पुलिस आयुक्त बस्सी से थरूर से पूछताछ करने के बारे में पूछा गया तो बस्सी ने कहा ''थरूर से करीब साढ़े तीन घंटे पूछताछ की गई है. जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस पूछताछ में हासिल जानकारी को उजागर करने से इंकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में हासिल हुई जानकारी को जारी करने से इस मामले की जांच प्रभावित हो सकती है.
पूछताछ के दौरान रिलेक्स रहे थरूर
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार शशि थरूर से दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने करीब साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान थरूर बिलकुल रिलेक्स नजर आए. इसके साथ ही शशि थरूर ने अंग्रेजी में ही बात की. सूत्रों के अनुसार शशि थरूर से पूछा गया कि सुनंदा पुष्कर के शरीर पर 15 चोटों के निशान कहां से आए. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने शशि थरूर से पूछा कि उनके और सुनंदा पुष्कर के बीच दिल्ली आने वाली फ्लाइट में किन मुद्दों पर लड़ाई हुई थी.Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk