कानपुर (फीचर डेस्क)। फिल्म एक्टर शरमन जोशी, रांझा विक्रम सिंह, बिदिता बैग, माही सोनी, मुग्धा गोडसे, जरीना वहाब, शिरीष शर्मा स्टारर फिल्म 'फौजी कालिंग' का मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। यह फिल्म फौजियों के लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक फोन कॉल उनकी लाइफ को चेंज कर देता है।
पूरी स्टारकास्ट थी मौजूद
फिल्म के मोशन पोस्टर लांच के दौरान पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। सभी ने फिल्म की जमकर तारीफ की। इस फिल्म को भी एक वॉर फिल्म की तरह ही शूट किया गया है। इस फिल्म को लेकर पूरी टीम काफी एक्साइटेड है। फिल्म के बारे में शरमन जोशी ने बताया कि 'फौजी कॉलिंग' एक फोन कॉल के बारे में है, जिसकी वजह से न सिर्फ बॉर्डर पर तैनात फौजी के लाइफ में बल्कि उसके फैमिली वालों के भी लाइफ में चेंज आ जाता हैं। हमने वॉर पर बेस्ड कई फिल्में देखी हैं, लेकिन इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक फोन कॉल से फौजी के लाइफ में चेंज आ जाता है।
फिल्म में है वॉर, लव और सैक्रिफाइस
इस बारे में फिल्म के लेखक और निर्देशक आर्यन सक्सेना ने कहा, 'मैं इस फिल्म को लेकर बहुत लंबे समय से काम कर रहा हूं। हाल ही में फिल्म का मोशन पिक्चर जारी किया गया है। जो फिल्म का एक छोटा सा पार्ट है. फिल्म इंडियन आर्मी के शहीदों और उनके परिवार की कहानी है। फिल्म वॉर, लव और सैक्रिफाइस के बारे में है। इस फिल्म में शरमन जोशी, मुग्धा गोडसे और दूसरे एक्टर्स ने बहुत ही शानदार काम किया है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म व्यूअर्स की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।' बता दें कि फिल्म फरवरी 2020 में रिलीज होगी।features@inext.co.in
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk