शरीफ नही बैठेंगे भारतीय कार में
पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नवंबर के आखिरी सप्ताह से नेपाल में शुरू होने वाले सार्क सम्मेलन में भारत द्वारा भेजी गई कार को स्वीकार करने से मना कर दिया है. गौरतलब है कि इस कदम को भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में आई कड़वाहट के रूप में देखा जा रहा है. इस संबंध में नेपाली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खगा नाथ अधिकारी ने बताया, 'सम्मेलन के लिए नवाज शरीफ अपनी कार लाएंगे जबिक अन्य राष्ट्र प्रमुखों के लिए कारें भारत से आ चुकी हैं. जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा किसी देश के दौरे पर जाते हैं तो वह अपनी कार लाते हैं. यह कोई मुद्दा नहीं है.'
भारत के अनादर का इरादा नही
नेपाली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खगा नाथ अधिकारी ने कहा पाकिस्तान ने इस कदम से भारत का अनादर करने की कोशिश नही की है. गौरतलब है कि भारत ने इस सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्र प्रमुखों के लिए बुलेट प्रूफ कारें भेजी हैं. लेकिन पाकिस्तान ने भारत की ओर से भेजी कार को ठुकरा दिया है. इस सम्मेलन में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, श्रीलंका, नेपाल, भारत और पाकिस्तान के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk