मुंबई (पीटीआई)। ग्लोबल मार्केट में नरमी के रुख के बीच फाइनेंशियल, मेटल और एनर्जीइं शेयरों में मुनाफावसूली के बाद बेंचमार्क शेयर इंडेक्स बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
इंडेक्स गिरावट के साथ खुला
वोलेटाइल मार्केट में सेंसेक्स 208.01 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 61,773.78 पर बंद हुआ। इंडेक्स गिरावट के साथ खुला लेकिन देर सुबह की डील्स में वापस उछलकर 62,154.14 के हाई लेवल पर पहुंच गया। बैरोमीटर ने बाद में वीक यूरोपियन मार्केट के अनुरूप 61,708.10 के निचले स्तर पर पहुंचने के लिए बढ़त छोड़ दी।
मेजर गेनर, मेजर लूजर
अदानी एंटरटेनमेंट, अदानी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स में नुकसान के बाद निफ्टी 62.60 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,285.40 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक्स में, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील मेजर लूजर रहे। मेजर गेनर में सन फार्मा, टाइटन, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड शामिल थे।
एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नेगेटिव जोन में बंद हुआ। इस बीच, ब्रेंट क्रूड 1.89 प्रतिशत चढ़कर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार फॉरेन इंस्टीटयूशनल इंवेस्टर्स मंगलवार को 182.51 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदकर नेट बायर रहे।
Business News inextlive from Business News Desk