मुंबई (पीटीआई)। एक दिन पहले शेयर मार्केट में आई गिरावट का सिलसिला दूसरे दिन भी बरकरार रहा। शुक्रवार को भारी अिकवाली के प्रेशर में सेंसेक्स और निफ्टी एक फीसद की गिरावट के साथ बंद हुए। एशियाई और यूरोपियन बाजार में अियरिश ट्रेंड के बीच इंवेस्टर्स ने मेटल, एनर्जी और रियल्टी स्टॉक्स में निवेश किया। डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट और फॉरेन फंड की निकासी ने भी इंवेस्टर्स के सेंटीमेंट को झटका दिया।
उतार चढ़ाव भरा कारोबार
उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई 398.18 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 57,527.10 पर बंद हुआ।
दिन के दौरान ये 502.3 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरकर 57,422.98 पर आ गया। निफ्टी 131.85 अंक या 0.77 प्रतिशत गिरकर 16,945.05 पर बंद हुआ।
टॉप लूजर, टॉप गेनर
सेंसेक्स के घटकों में बजाज फिनसर्व 3.81 प्रतिशत गिरकर टॉप लूजर रहा। इसके बाद बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एसबीआई, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाइटन भी इसी कतार में रहे। दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और विप्रो टॉप गेनर रहे।
एशियाई बाजारों में गिरावट
एशिया के बाजारों में सियोल, जापान, शंघाई और हांगकांग के स्टॉक एक्सचेंज गिरावट के साथ बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाल निशान में चल रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
रुपया में 25 पैसे की गिरावट
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 82.45 पर बंद हुआ। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.73 फीसदी गिरकर 74.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स ने गुरुवार को एक दिन की राहत के बाद 995.01 करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयरों की बिक्री की।
Business News inextlive from Business News Desk