मुंबई (पीटीआई)। कारोबारियों का कहना था कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में गिरावट की वजह से भी घरेलू शेयर बाजार की तेजी का सपोर्ट मिला। लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ बीएसई सेंसेक्स 385.04 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़ कर 66,265.56 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 65,672.34 अंक के निचले स्तर तथा 66,296.90 अंक के उच्च स्तर पर बीच सौदा होता रहा। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 116 अंक या 0.59 प्रतिशत के उछाल के साथ 19,727.05 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में शामिल लार्सन एंड टूब्रो 4.26 प्रतिशत बढ़ कर टाॅप गेनर रहा। इसके बाद इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक्नोलाॅजीज, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और विप्रो के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर टूट कर नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार हरे निशान में किए गए। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार नुकसान में बंद हुए थे।

Business News inextlive from Business News Desk