मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 78.22 अंक या 0.12 प्रतिशत नीचे 65,945.47 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इंडेक्स में शामिल 14 शेयर गिर कर बंद हुए जबकि 16 लाभ कमाने में कामयाब रहे। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 158.06 अंक या 0.23 प्रतिशत गिर कर 65,865.63 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 9.85 अंक या 0.05 प्रतिशत फिसल कर 19,664.70 अंक पर आ गया।
नेस्ले सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
सेंसेक्स में शामिल टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर नेस्ले, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।
कच्चा तेल 92.55 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर गिर कर बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.79 प्रतिशत फिसल कर 92.55 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को भारतीय बाजार से 2,333.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
Business News inextlive from Business News Desk