मुंबई (पीटीआई)। 11 दिनों की तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 241.79 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,596.84 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 305.8 अंक या 0.45 प्रतिशत नीचे 67,532.83 अंक के स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 59.05 अंक या 0.29 प्रतिशत फिसल कर 20,133.30 अंक रह गया।
पावरग्रिड सेंसेक्स पैक में
सेंसेक्स में शामिल एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।
केंद्रीय बैंकों के निर्णय पर निवेशकों की निगाहें
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि इस सप्ताह ब्याज दरों पर होने वाले फैसले को देखते हुए घरेलू शेयर बाजार ने अपनी तेजी खो दी है। कच्चे तेल की आपूर्ति में कटौती तथा चीन में मांग में उछाल की उम्मीद को देखते हुए निवेशकों विश्वास थोड़ा कम हुआ। फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के डर से यूएस बाॅन्ड यिल्ड में तेजी रही। अब निवेशक बड़े केंद्रीय बैंकों के निर्णय पर निवेशकों की निगाहें हैं।
कच्चा तेल 94.30 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ बंद हुए जबकि शंघाई में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नीचे भाव पर किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिर कर बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 94.30 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 164.42 करोड़ रुपये के शेयर खदीदे।
Business News inextlive from Business News Desk