मुंबई (पीटीआई)। जी20 शिखर वार्ता की सफलता तथा इंडेक्स में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक में जबरदस्त खरीद की वजह से शेयर बाजार में तेजी बरकरार रही। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 528.17 अंक या 0.79 प्रतिशत उछल कर 67,127.08 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 573.22 अंक या 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,172.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी कारोबार के दौरान 188.2 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ पहली बार 20,008.15 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। निफ्टी 176.40 अंक या 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,996.35 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।

कच्चा तेल 90.35 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में सियोल और शंघाई के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। जबकि टोक्यो और हांगकांग के शेयर बाजार गिर कर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ हरे निशान में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार भी शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.23 प्रतिशत फिसल कर 90.35 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 224.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एक्सिस बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

सेंसेक्स में शामिल एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, मारुति, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ के साथ बंद हुए वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि जी20 में सर्वसम्मति बनने से निवेशकों में भरोसा बढ़ा तथा बाजार उछल कर खुला। सब्जियां सस्ती होने से महंगाई में कमी की उम्मीद से भी बाजार को सपोर्ट मिला।

Business News inextlive from Business News Desk