मुंबई (पीटीआई)। शेयर मार्केट में बुधवार को तेजी देखने को मिली। आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में बढ़त के कारण बेंचमार्क इंडेक्स चौथे सीधे कारोबारी सेशन के लिए पॉजिटिव जोन में बंद हुआ, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 1 फीसदी की तेजी आई।
21 शेयर हरे और नौ शेयर लाल निशान में बंद
आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू से एक दिन पहले सेंसेक्स 582.87 अंक यानी 0.99 प्रतिशत बढ़कर 59,689.31 अंक पर बंद हुआ। इंडेक्स में 21 शेयर हरे और नौ शेयर लाल निशान में बंद हुए। अंतराल के बाद खुलने के बाद, इंट्रा-डे सेशन के दौरान इंडेक्स 59,747.12 अंक के उच्च स्तर को छू गया। निफ्टी 159 अंक यानी 0.91 प्रतिशत उछलकर 17,500 के स्तर से ऊपर 17,557.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के कुल 37 शेयरों में बढ़त रही जबकि 13 में गिरावट रही।
L&T सबसे अधिक चढ़ा
सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो सबसे अधिक 3.96 प्रतिशत चढ़ा। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन, टीसीएस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी रही। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक 1.26 प्रतिशत की गिरावट आई, इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई और मारुति का स्थान रहा।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला रुख
जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला रुख रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.6 फीसदी चढ़ा। हांगकांग और शंघाई के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे। यूरोप में, जर्मनी का DAX 0.3 प्रतिशत, फ्रांस का CAC 40 0.2 प्रतिशत गिरा, जबकि ब्रिटेन का FTSE 100 दोपहर के कारोबार में 0.3 प्रतिशत की मामूली बढ़त में रहा।
321 करोड़ के शेयर खरीदे
घरेलू बाजार में, 321.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर एफआईआई यानी फॉरेन इंस्टीटयूशनल इंवेस्टर्स सोमवार को नेट बायर रहे।
Business News inextlive from Business News Desk