मुंबई (पीटीआई)। शेयर मार्केट ने शुक्रवार को फाइनेंशियल ईयर 2022-23 को शानदार अंदाज में अलविदा कहा। सेंसेक्स और निफ्टी वित्त वर्ष के अंतिम दिन करीब दो प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। फ्रेश फॉरेन फंड की आवक ने भी इक्विटी बाजार में पॉजिटिव स्पीड को जोड़ा।
सेंसेक्स और निफ्टी
बीएसई सेंसेक्स 1,031.43 अंक यानी 1.78 प्रतिशत बढ़कर 58,991.52 अंक पर बंद हुआ। दिन में यह 1,108.38 अंक यानी 1.91 प्रतिशत बढ़कर 59,068.47 पर पहुंच गया। निफ्टी 279.05 अंक यानी 1.63 प्रतिशत चढ़कर 17,359.75 पर बंद हुआ।
मेजर विनर, मेजर लूजर
सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज 4 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर सबसे बड़े गेनर के रूप में उभरा। नेस्ले, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक भी मेजर विनर रहे। जबकि सन फार्मा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और टाइटन पिछड़ गए।
बेहतर स्थिति में रहे एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में सियोल, जापान, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार पॉजिटिव जोन में बंद हुए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि जैसे ही फाइनेंशियल ईयर का एंड हुआ मजबूत ग्लोबल संकेतों से बैंकिंग और आईटी सेक्टर में तेजी से बाजार में तेजी का रुख देखा गया। खासतौर पर इंडियन स्टॉक वैल्यूएशन में मॉडरेशन के कारण फॉरेन इंस्टीटयूशनल्स इंवेस्टर्स की दिलचस्पी भी बढ़ी।
क्रूड ऑयल गिरा
बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत गिरकर 79.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स 1,245.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर नेट बायर रहे।
Business News inextlive from Business News Desk