मुंबई (पीटीआई)। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद ऑटो, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स के शेयरों में लिवाली से सोमवार को लगातार तीसरे सेशन में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स-निफ्टी

सेंसेक्स 114.92 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 59,106.44 अंक पर बंद हुआ, जिसमें से 22 शेयर हरे और आठ शेयर नीचे बंद हुए। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान यह 58,793.08 अंक के दायरे में 59,204.82 अंक तक बढ़ा। वहीं, निफ्टी 38.30 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 17,398.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 32 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 18 शेयरों में गिरावट रही। पिछले तीन सेशन में सेंसेक्स 1,492 अंक यानी 2.51 प्रतिशत बढ़ा है जबकि निफ्टी 446 अंक यानी 2.9 प्रतिशत बढ़ा है।

तेल की कीमतें 5 प्रतिशत बढ़ी

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि सऊदी अरब और दूसरे प्रमुख ऑयल प्रोडयूसर्स ने मई से वर्ष के अंत तक प्रति दिन 1.15 मिलियन बैरल के उत्पादन में कटौती के ऐलान के बाद सोमवार को तेल की कीमतें लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर लगभग एक महीने के उच्च स्तर 84.19 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

ग्‍लोबल मार्केट में मिलाजुला रुख

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण यूरोप और अमेरिका में हाई एनर्जी प्राइस की आशंका के कारण ग्‍लोबल मार्केट में मिलाजुला रुख रहा। टोक्यो का निक्केई 0.5 प्रतिशत बढ़ा, हांगकांग का हैंग सेंग 0.4 प्रतिशत फिसला, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्‍स 0.7 प्रतिशत चढ़ा।

357 करोड़ के शेयर खरीदे

शुक्रवार को 357.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर फॉरेन इंस्‍टीटयूशनल इंवेस्‍टर्स यानी एफआईआई नेट बायर रहे।

Business News inextlive from Business News Desk