कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पिछले एक साल में शार्दुल ने अपने खेल से टी20-वनडे के साथ ही टेस्ट में भी ऐसी छाप छोड़ी है कि लाखों लोग उनके फैन हो चुके हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी। मगर एक समय था जब उन्हें अपने बढते वजन की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। बता दें शार्दुल ठाकुर पालघर से आते हैं, जो मुंबई से 100 किलोमीटर दूर है। बचपन में वे रोजाना यह सफर ट्रेन से पूरा करते थे। फिर अपने कोच दिनेश लाड के घर पर ही रहने लगे थे।
13 किलो वेट किया कम
करियर के शुरआती दिनो में शार्दुल ठाकुर का वजन 83 किलो था। तब जहीर खान ने उनसे वजन कम करने और फिट होने को कहा था। शार्दुल ने इस सलाह को काफी सीरियस लिया और कुछ महीनों में ही 13 किलो वजन कम कर लिया था। फिर वह मुंबई रणजी टीम के स्थायी सदस्य बन गए। उन्होंने 2013-14, 2014-15 और 2015-16 के रणजी सीजन में अच्छा खेल दिखाया और मुंबई को जीत दिलाने में मदद की। इसके बाद 2017 में वे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम से जुड़े और 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें ले लिया और यहां से शार्दुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पीटीआई से बातचीत में कोच दिनेश लाड ने बताया था कि मैंने उसके साथ कुछ अलग नहीं किया लेकिन उसकी मेंटल स्ट्रेंथ पर काम किया।
2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू
कोच न बताया कि मुझे याद है कि जब वह आईपीएल में गया था और किंग्स इलेवन पंजाब ने उसे नहीं खिलाया तब वह काफी निराश था और उसने कहा था कि वे मुझे खिला नहीं रहे। तब मैं उससे कहता था कि कोई बात नहीं, उन्होंने तुम्हें चुना है और यह जरूरी है कि तुम बड़े खिलाड़ियों के साथ प्रेक्टिस करो। शार्दुल ने अक्टूबर 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन चोट के चलते जल्दी ही मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद दूसरा टेस्ट साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने को मिला। टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद दिनेश लाड ने शार्दुल से कहा था, 'कुछ भी अलग मत करना, जिस तरह से अभी तक रणजी ट्रॉफी में बॉलिंग की है वैसे ही करना। अच्छा रहेगा कि पहले वाली चीजें ही करो, इससे ही विकेट लेने के ज्यादा मौके मिलें।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk