कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। स्टार भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सोमवार 29 नवंबर को मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई की। शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं, विशेष रूप से विदेशी टेस्ट मैचों में जहां भारत को विदेशी जमीं में चार तेज गेंदबाजों को मैदान में उतारा जाता है और शार्दुल ठाकुर बैटिंग भी कर लेते हैं। यह बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ठाकुर की मिताली पारुलकर से शादी होने की संभावना है।
मौजूदा सीरीज में दिया गया है रेस्ट
30 वर्षीय क्रिकेटर ठाकुर इस समय करियर की बुलंदियों पर हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए उनके सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत के मुख्य 15 सदस्यीय आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 टीम में भी शामिल किया गया था। इस बीच, शार्दुल ठाकुर को न्यूजीलैंड के भारत दौरे से आराम दिया गया है, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज के लिए भारत की टीम में नहीं चुना गया था और वह चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं।
May the #Yellove bowl you over with happiness all day everyday! 🥳 Whistles for a new dhool innings!💛#SuperFam #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/9soXaUW0nn
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) November 29, 2021
जल्द रवाना होंगे साउथ अफ्रीका
साथ ही, कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि शार्दुल दक्षिण 'ए' के खिलाफ तीसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलेंगे जो 6 दिसंबर से शुरू होगा और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए जल्दी रवाना होंगे। मुख्य सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी और भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 मैच खेलेगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk