कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Shalimar Express Derails: पश्चिम बंगाल में सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे आज सुबह हावड़ा के पास पटरी से उतर गए। वीकली स्पेशल ट्रेन कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में पटरी से उतरी। दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कहा, आज सुबह 5.31 बजे खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजरते समय 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस का एक पार्सल वैन और दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रिपोर्ट के अनुसार, कोई गंभीर रूप से घायल या हताहत नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बों से यात्रियों को निकाला जा रहा है।
#UPDATE हावड़ा, पश्चिम बंगाल: 22850 सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिनमें एक पार्सल वैन और 2 डिब्बे शामिल हैं- CPRO दक्षिण-पूर्वी रेलवे https://t.co/pfmaR4xIwS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
केवल एक या दो यात्रियों को मामूली चोटें आई
इसके अलावा संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेनें पटरी से उतरी जगह पर पहुंच गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। बहाली की प्रक्रिया जारी है। रेलवे के अनुसार, अभी तक कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है और कोई हताहत नहीं हुआ है, केवल एक या दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
National News inextlive from India News Desk